बरेली: राहत! मरीजों को अगले माह मिलेगी थॉयराइड जांच की सुविधा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जिला अस्पताल प्रबंधन को मिली हार्मोनल एनालाइजर मशीन

बरेली, अमृत विचार : जिला अस्पताल में अगले माह मरीजों को थॉयराइड जांच की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। अस्पताल प्रबंधन को थाॅयराइड समेत अन्य हार्मोनल जांचों के लिए एनालाइजर मशीन मिल गई है। एडीएसआईसी डाॅ. अलका शर्मा के अनुसार मशीन को स्थापित करने के लिए आरडीसी यूनिट में जगह चिन्हित कर ली गई है।

 ये भी पढ़ें - बरेली: नौ सचिव समेत 20 सफाई कर्मी मिले अनुपस्थित, नोटिस भेजा

उम्मीद है कि अगले माह के पहले सप्ताह से मरीजों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। बताया कि थॉयराइड की टी 3, टी4, टीएसएच, हिपेटाइटिस, विटामिन बी 12, फैरेटिन आदि जांचें निशुल्क होंगी। शुरुआत में केवल थाॅयराइड की जांच होगी। धीरे-धीरे सभी हार्मोनल जांचें शुरू हो जाएंगी। फिलहाल, अभी इन जांचों के लिए मरीजों को बाहर का रुख करना पड़ रहा है।

 ये भी पढ़ें - Bareilly: देश भक्ति की झांकियां और गीतों के साथ निकली बाबा साहेब की शोभायात्रा

संबंधित समाचार