हरदोई : शराब के लिए पैसे न देने पर कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बेटे ने बुज़ुर्ग मां-बाप को घसीटते हुए बीच-बाज़ार में जमकर धुना

हरदोई, अमृत विचार। कलयुगी बेटे ने शराब के लिए पैसे न देने पर अपने बुज़ुर्ग मां-बाप को घसीटते हुए बीच-बाज़ार में लात-घूंसों और लाठी-डंडे से भी बुरी तरह पीट दिया‌। उसकी करतूत देख कर हर कोई शर्मसार हो गया। पुलिस ने दी गई तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

बताया गया है कि बेहटा गोकुल थाने के उमरोली में एक कलयुगी बेटे ने अपने बुज़ुर्ग मां-बाप को लाठी-डंडों  व लात घूंसो से जमकर धुना। अय्याश और नशे का लती चंद्र मोहन उर्फ बिट्टन अपने बुज़ुर्ग पिता रामनरेश से पैसे न देने पर कई दिनों से लड़ाई-झगड़ा कर रहा था। शुक्रवार को फिर उन्ही बातों बातों पर झगड़ने लगा। बात इतनी बढ़ गई कि बिट्टन अपने बुज़ुर्ग पिता रामनरेश को घसीटते हुए बीच बाज़ार ले गया और वहां लात-घूंसों और लाठी-डंडे से जमकर पीटा। उसने अपनी बुज़ुर्ग मां को भी नहीं छोड़ा। उन दोनों के गहरी चोटें आई हैं। इस बीच किसी तरह से उन दोनों ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई।

वे प्रधान प्रतिनिधि के पास पहुंचे और उन्हें सारी बात बताई।इसी बीच बिट्टन भी वहां पहुंच गया और गाली-गलौज करने लगा। इस पर प्रधान प्रतिनिधि ने उसे वहां से भगा दिया। वहां से भगाए जाने के बाद बिट्टन ने घर पहुंच कर वहां तोड़फोड़ करने लगा। इसका पता होते ही पुलिस ने विट्टन को हिरासत में ले लिया। रामनरेश पुत्र राजबहादुर ने पुलिस को दी  तहरीर में कहा है कि उसका पुत्र उन दोनों को आए दिन मारता-पीटता रहता है,कोई काम-धाम नहीं करता और आए दिन पैसों  की मांग करता रहता है। रामनरेश का कहना है कि उसका पुत्र जुआरी,नशेबाज़ी और अय्याशी करता है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : मुम्बई से बनारस के बीच चलेगी समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन

संबंधित समाचार