Ateeq-Ashraf Murder Case: मुख्तार अंसारी के भाई और सांसद अफजाल ने अतीक-अशरफ के हत्यारों को लेकर जताई ये आशंका, जानें क्या कहा...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच माफिया मुख्तार अंसारी के भाई और बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने अतीक-अशरफ हत्याकांड पर सवाल उठाए हैं। अफजाल ने पूछा है कि है कि क्या कल की घटना के बाद तंत्र पर लोगों विश्वास बना रहेगा?

अफजाल अंसारी ने आगे कहा है कि अगर देश में कानून का राज है, और उत्तर प्रदेश में उत्तम कानून व्यवस्था है, और हमारी भाषा है की ठोक दो, मिट्टी में मिला देंगे, तो यही सब होगा। कहीं ऐसा ना की इस घटना की जांच किसी एजेंसी को दी जाए, और सच आने से पहले, अतीक के हत्यारों का भी एनकाउंटर हो जाए। ताकि असली राज दफन हो जाए। अफजाल अंसारी ने मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के सवाल पर कहा कि साजिश एक जगह पर नहीं हो रही है. जिनके हाथ खुले छोड़ दिए हैं वो करते हैं। जो उनके ऊपर बैठा है, वो उनको शाबाशी देता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले युवकों का नाम अरुण मौर्य, नवीन तिवारी और सनी सिंह है। पूछताछ के दौरान उन्होंने कहा कि हमारे भाइयों की हत्या करने वाले बाहुबली को मारने का कोई अफ़सोस नहीं हैं। अगर फांसी भी हो जाए तो उन्हें कोई गम नहीं।

यह भी पढ़ें:-Ateeq-Ashraf Murder Case: मुख्यमंत्री आवास में आवाजाही पर लगी रोक, सीएम योगी ने हर 2 घंटे की मांगी रिपोर्ट

संबंधित समाचार