अयोध्या: चोरों के हौसले बुलंद, धावा बोल लाखों की चोरी को दिया अंजाम

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, तारुन, अयोध्या। तारुन थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात नहीं थम रही है। शनिवार रात भी चोरों ने कल्याणपुर छितौना के कमला विकास नगर बाजार में दो घरों में धावा बोला। एक घर में असफल रहे जबकि दूसरे में लाखों की चोरी की वारदात अंजाम दी।

बताया जा रहा है कि दूसरे घर के जंगले के नीचे से नकब लगाकर चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़ चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। वारदात के दौरान परिवार के लोग अपनी मां की दवा कराने दिल्ली गए थे और घर मे ताला बंद था। पीड़ित की बहन गुड़िया ने पुलिस में तहरीर दिया है कि उसका भाई राजकुमार दिल्ली में रहकर नौकरी करता है। वहीं मां को दवा कराने ले गया है। 

शनिवार की रात चोरों ने घर के पिछले हिस्से में लगे जंगले के नीचे से सेंध काटकर पीछे के दरवाजे के ताला तोड़कर घर का सारा सामान उठा ले गए। घर में रखा बर्तन, अनाज और अन्य जेवर आदि चुरा ले गए। बताया कि चोर आलमारी निकालकर घर से 100 मीटर दूर एक गन्ने के खेत में ले गए। जहां ताला तोड़कर सब चुरा लिया। वहीं बगल के घर में रामदेव के घर में भी चोरों ने दीवाल फांद कर पीछे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव ने बताया जानकारी मिली है जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें:- गोंडा: दहेज की खातिर बलिबेदी पर चढ़ी विवाहिता

संबंधित समाचार