पीलीभीत: चार पहिया वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

असम हाईवे पर गजरौला क्षेत्र के मुढ़ेला पुलिया के पास हुआ हादसा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, घायल जिला अस्पताल में भर्ती

पीलीभीत, अमृत विचार: हाईवे पर दौड़ रहे वाहनों की रफ्तार का कहर बरकरार है। असम हाईवे पर गजरौला क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। शव का पोस्टमार्टम कराकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।  थाना गजरौला क्षेत्र के गांव भूड़ा सरैंदा निवासी सुंदरलाल सफाई कर्मचारी हैं।

उनका 20 वर्षीय पुत्र संजय राठौर शनिवार देर शाम बाइक से सब्जी लाने के लिए बिठौरा बाजार गया था। उसके साथ गांव का ही करन (19) पुत्र रामचंद्र वर्मा, अवनीश (18) पुत्र धर्मपाल भी थे। खरीदारी करके तीनों बाइक पर सवार होकर वापस आ रहे थे। असम हाईवे पर मुढ़ैला पुलिया के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना मिलने पर गजरौला पुलिस मौके पर पहुंची। आनन-फानन में तीनों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। पीछे से परिवार वाले भी जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल पहुंच गए। उसके बाद इलाज के दौरान संजय की मौत हो गई। दूसरे दिन रविवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: बागेश्वर धाम की यात्रा कर लौट रहे कार सवार डिवाइडर से टकराए, दंपती की मौत..जानिए मामला

संबंधित समाचार