पीलीभीत: बागेश्वर धाम की यात्रा कर लौट रहे कार सवार डिवाइडर से टकराए, दंपती की मौत..जानिए मामला
पीलीभीत/पूरनपुर, अमृत विचार। बागेश्वर धाम से यात्रा कर वापस घर लौटते वक्त कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है हादसे के बाद परिवार में चीख पुकार मची रही। दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव सिमरा ताल्लुके.घुंघचाई से कुछ लोग बागेश्वर धाम गए थे। यात्रा करने के बाद सभी कार से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान आगरा लखनऊ एक्सप्रेस:वें के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई।हादसे में कार सवार गांव के महरुम,रामपाल,राम किशन,धर्मेंद्र,मुन्नी देवी, जगरानी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस व स्थानीय लोगों ने कार में फंसे लोगों को बमुश्किल बाहर निकाला। आनन-फानन में 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। वहां डॉक्टरों ने रामपाल व उनकी पत्नी जगरानी को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना परिजनों को लगी तो उनमें चीत्कार मच गई।रोते बिलखते परिजन वहां पहुंचे। पुलिस ने दंपती के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस हादसे के बाद एक परिवार को जिंदगी भर का जख्म दे दिया। ग्राम प्रधान महेश यादव ने बताया गांव के करीब आधा दर्जन लोग बागेश्वर धाम में यात्रा करने गए थे। वहां कार डिवाइडर से टकराई। रामपाल व उनकी पत्नी की मौत हुई है। रविवार को शव गांव पहुंचेंगे। घटना को लेकर गांव में सन्नाटा छाया रहा।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: दबिश पड़ते ही रस्सी लेकर खेत में दौड़ा युवक...फंदा लगाकर दे दी जान, देखें वीडियो
