पीलीभीत: दबिश पड़ते ही रस्सी लेकर खेत में दौड़ा युवक...फंदा लगाकर दे दी जान, देखें वीडियो
पीलीभीत, अमृत विचार। पत्नी से मिली तहरीर के बाद पुलिस आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने में जुट गई। उधर, दोनों के बीच सुलह भी हो गई , लेकिन पुलिस रात में भी दबिशें देती रही। जिससे घबराकर पति ने खेत पर जाकर फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक के परिजन ने पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने का आरोप लगाया है।
घुंघचिहाई थाना क्षेत्र के मटेहना गांव के निवासी जंग बहादुर पुत्र बालकराम ने माधोटांडा थाने में एक तहरीर दी। जिसमें बताया कि उसके साले माधोटांडा थाना क्षेत्र के ग्राम खासपुर जमुनिया निवासी कालीचरन पुत्र नोखेलाल का 14 अप्रैल को अपनी पत्नी से मामूली विवाद हो गया था। दंपति में हुए झगड़े की शिकायत उसकी पत्नी ने जमुनिया पुलिस चौकी पर दी थी। आरोप है कि तहरीर मिलने पर चौकी प्रभारी जमुनिया ने साले के घर कई बार दबिश दी। पुलिस की दबिश से भयभीत होकर 15 अप्रैल को फंदा लगाकर जान दे दी। उसका शव खेत में फंदे से लटकता मिला तो परिजन भी दंग रह गए। चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी गई।
पीलीभीत: दबिश पड़ते ही रस्सी लेकर खेत में दौड़ा युवक...फंदा लगाकर दे दी जान, देखें वीडियो pic.twitter.com/CrkDlEMrAv
— Amrit Vichar (@AmritVichar) April 15, 2023
मामला संज्ञान में आया है। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगी। प्रकरण की जांच करा रहे हैं। जो भी तथ्य निकलकर आएंगे। उसी आधार पर अग्रिम कार्रवाई कराई जाएगी।- सुनील दत्त, सीओ सिटी
ये भी पढे़ं- पीलीभीत: व्यापार मंडल ने दी आंदोलन की चेतावनी तो दूसरे ही दिन प्रशासन ने प्लाट पर दिलवा दिया कब्जा
