प्रयागराज शूटआउट को लेकर अयोध्या पुलिस चौकस, जगह-जगह पिकेट तैनात 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

परिक्षेत्र व जिला पुलिस प्रमुख ने लिया सतर्कता का जायजा 

अयोध्या, अमृत विचार। प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में हुए शूटआउट को लेकर शांति और सुरक्षा के लिए पुलिस को सक्रिय किया गया है। सतर्कता बढ़ाने के साथ जगह-जगह पुलिस पिकेट तैनात की गई है और परिक्षेत्र व जिला पुलिस प्रमुख सवेदनशील इलाकों में हालात का जायजा लेते दिखे। साथ ही सभी राजपत्रित अधिकारियों को विशेष हिदायत जारी की गई है और ख़ुफ़िया विभाग को सक्रिय किया गया है।  

गौरतलब है कि एसएसपी की ओर से शनिवार की रात 11 बजे आगामी पर्व-त्यौहार ईद, परशुराम जयंती, नगर निकाय चुनाव की तैयारियों व ब्रीफिंग और कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए थाना व कोतवाली प्रभारियों के साथ राजपत्रित अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। हलांकि बैठक के पूर्व ही प्रयागराज शूटआउट के बाद शासन और डीजीपी के यहां से शांति, सुरक्षा तथा सतर्कता को लेकर निर्देश आ गया तो मातहत अधिकारियों के नेत्तृव में पुलिस को फील्ड में  उतार दिया गया। पुलिस अधिकारियों के वाहन सड़को पर फर्राटा भरने लगे और ड्यूटी पर लगाये गए पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्र के लिए रवाना हुए तथा पिकेट पर ड्यूटी संभाल ली। 

परिक्षेत्र पुलिस प्रमुख आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी मुनिराज जी ने रामनगरी में रामजन्मभूमि परिसर के आस-पास समेत जुड़वाँ शहरों के मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पहुंच शान्ति और सुरक्षा तथा माहौल का जायजा लिया। राजपत्रित अधिकारियों को शहर से देहात तक कानून व्यवस्था और शांति बनाये रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। क्षेत्र के गणमान्य लोगों और विभिन्न धर्मगुरुओं से संपर्क और संवाद का अभियान शुरू किया गया है।  

परिक्षेत्र पुलिस प्रमुख आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि शूटआउट के बाद से सभी पांचों जनपदों के जिला पुलिस प्रमुखों से लगातार संपर्क और संवाद किया जा रहा है। परिक्षेत्र के सभी जिलों में स्थित सामान्य है,कहीं से किसी प्रकार की कोई दिक्कत  की सूचना नहीं आई है। पुलिस के साथ सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता शुरू कर दी है और सघन निगरानी कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें - Atiq-Ashraf Hatyakand : अयोध्या में बोले विनय कटियार- रामजी का नाम लो और मुक्ति पाओ

संबंधित समाचार