हाई अलर्ट : बरेली जंक्शन पर जीआरपी ने किया फ्लैग मार्च

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट जारी है। जंक्शन पर भी सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। रविवार को बरेली जंक्शन पर जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप की अगवाई में फ्लैग मार्च किया गया। समर सीजन के चलते ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है, ऐसे में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले भी सक्रिय हो जाते हैं।

जीआरपी की ओर से एहतियात के तौर पर हॉट स्पॉट ट्रेनों को चिन्हित किया गया है। रविवार को प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, आरक्षण व पार्सल कार्यालय, सर्क्युलेटिंग एरिया और ट्रेनों को चेक किया गया। जीआरपी निरीक्षक ने बताया कि प्लेटफार्म पर अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें - अग्निशमन अधिकारियों द्वारा सिविल डिफेन्स वार्डनों को पुलिस लाइन में "अग्निशमन" का दिया प्रशिक्षण 

संबंधित समाचार