बरेली: बोर्ड परीक्षा में पास कराने की गारंटी लेने वाले ठगों से रहें सतर्क

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

शासन ने डीआईओएस को पत्र भेजकर तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए

बरेली, अमृत विचार : यूपी बोर्ड परीक्षा में छात्रों को पास कराने वाले साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। ठग छात्रों और अभिभावकों के मोबाइल पर फोन कर परीक्षा में पास कराने की गारंटी देकर झांसे में ले रहे हैं। लगातार मामले सामने आने के बाद डीआईओएस ने प्रधानाचार्यों को पत्र लिखने के साथ ही सभी विभागीय ग्रुपों में मैसेज कर साइबर ठगों से सतर्क रहने और लोगों को भी सतर्क रहने के लिए कहा है।

शासन ने डीआईओएस को पत्र भेजकर तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक यूपी बोर्ड का रिजल्ट इसी माह के अंत तक घोषित होने की उम्मीद जताई जा रही है। साइबर ठग छात्रों को फोन कर पहले उन्हें फेल होने की बात कह रहे हैं। इसके बाद छात्रों को पास कराने के लिए 10 हजार रुपये देने की बात कहते हैं। इसके बाद ठग अपना खाता संख्या और फोन नंबर अभिभावकों के नंबरों पर भेज रहे हैं।

बरेली में भी कई छात्रों के पास फोन आ चुके हैं। कुछ छात्र ठगी का शिकार भी हुए हैं और पुलिस से मामले की शिकायत की है। डीआईओएस सोमारू प्रधान ने बताया कि छात्र और अभिभावक नंबर बढ़ाने और पास कराने की बात पर बिल्कुल भी यकीन न करें। जिला मुख्यालय या बोर्ड की ओर इस संबंध में किसी छात्र या अभिभावक को फोन नहीं किया जाता है।

इस तरह का मामला मिले तो विभाग से तत्काल संपर्क कर फोन करने वाले ठग का नंबर और मैसेज उपलब्ध कराएं। कहा कि परीक्षार्थियों और अभिभावकों को सचेत किया गया है और प्रधानाचार्यों को भी इस दिशा में अधिक से अधिक छात्र व अभिभावकों को भी सूचित करने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें - सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, बच्चे की मौत

संबंधित समाचार