सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, बच्चे की मौत
बरेली, अमृत विचार। बरेली में थाना कोतवाली क्षेत्र के आजमनगर में खाना बनाते समय सिलेंडर लीक होने से एक घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान घर में मौजूद बाकी लोगों ने तो किसी तरह अपनी जान बचा ली, लेकिन घर के दूसरे कमरे में टीवी देख रहे एक बच्चे की झुलसने से मौत हो गई, जबकि उसकी बड़ी बहन बुरी तरह झुलस गई।
वहीं सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया। साथ ही झुलसी बच्ची को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के आजमनगर में कबाड़े का काम करने वाला शाद खान अपनी पत्नी अमरीन और पांच बच्चों के साथ रहता है।
वहीं रविवार शाम को अमरीन घर के बाहर वाले कमरे में खाना बना रही थी, जबकि उनका एकलौता बेटा 7 का शेखू और उसकी 12 वर्षीय बहन अरीना दूसरे में कमरे में टीवी देख रहे थे। इस बीच अचानक गैस लीक हो गई और पूरे घर ने आग पकड़ ली। जिसके देखते ही अमरीन शोर मचाते हुए बाहर मदद के लिए भागी, जिसके बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन बदहवासी में अमरीन ये बताना भूल गई कि उसके दोनों बच्चे आग के बीच दूसरे कमरे में फंसे हुए हैं।
वहीं अंदर फंसे बच्चे मदद के लिए चिल्लाते रहे। इस दौरान आग से बचने के लिए अरीना तो किसी तरह कमरे की मचान पर चढ़ गई, लेकिन मासूम शेखू नीचे ही आग में फंस गया, जिससे झुलसकर उसकी मौत हो गई। इस बीच सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
जिसके बाद अंदर जाकर देखा को मासूम शेखू का जला हुआ शव पड़ा हुआ था, जबकि उसकी बहन अरीना झुलसी हुई हालत में मचान पर पड़ी थी, जिसे तुरंत ही इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं आग से घर पूरा सामान जलकर खाक हो गया। जबकि आग की घटना और मासूम शेखू की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें : बरेली जंक्शन पर जीआरपी ने किया फ्लैग मार्च
