UP Nikay Chunav 2023 : बस्ती में कल से शुरू होंगे नामांकन, तैयारियां पूरी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बस्ती सदर तहसील, हर्रैया व रुधौली में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे नामांकन

अमृत विचार, बस्ती। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने रविवार शाम नगर निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी। घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार सोमवार से निकाय चुनाव के विभिन्न पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। वहीं, मतदान 11 मई को होगा, जबकि मतों की गिनती 13 मई को होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद बस्ती, नगर पंचायत बनकटी, नगर पंचायत नगर बाजार, नगर पंचायत गनेशपुर, नगर पंचायत गायघाट व नगर पंचायत मुंडेरवा के अध्यक्ष पद व सभासद पद के उम्मीदवार तहसील सदर में बने नामांकन स्थल पर नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। वहीं, हर्रैया तहसील में नगर पंचायत बभनान, नगर पंचायत हर्रैया तथा नगर पंचायत कप्तानगंज के अध्यक्ष व सभासद पद के प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जबकि, रुधौली तहसील में नगर पंचायत रुधौली के अध्यक्ष पद व सभासद पद के उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। डीएम ने बताया कि नामांकन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल है। 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 27 अप्रैल को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 28 अप्रैल को अध्यक्ष व सभासद पद के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र के नगर निकायों की मतगणना किसान डिग्री कॉलेज बस्ती, हर्रैया तहसील के नगर निकायों की मतगणना नेशनल इंटर कॉलेज हर्रैया व नगर पंचायत रुधौली की मतगणना रुधौली तहसील में होगी।

ये भी पढ़ें -हरदोई में गंगा-जमुनी तहजीब की निशानी है संजय श्रीवास्तव का रोजा अफ्तार.... 

संबंधित समाचार