फजीहत की हैट्रिक बचाने को पीलीभीत पुलिस की आंकड़ेबाजी, शराब के अभियान में कर दिया खेल

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

जनपद पुलिस की आंकड़ेबाजी से खुश हुए अफसर, सिस्टम फेल

पीलीभीत, अमृत विचार: नगर निकाय चुनाव को लेकर चल रही पुलिस की कारवाई को लेकर लगातार दो बार हुई फजीहत को बचाने के लिए पीलीभीत पुलिस ने फजीहत की हैट्रिक बचाने के लिए पुराने आंकड़ेबाजी की नीति पर काम किया। एडीजी के विशेष अभियान में धरपकड़ के नाम पर एक बार फिर छिटपुट धंधेबाज निशाना बने और आंकड़े दुरुस्त कर लिए गए।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: चार पहिया वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक मौत, दो घायल

हाकिम भी खेल तो समझ गए लेकिन महकमे की साख बचाने के लिए सब कुछ गुडवर्क में गिना दिया। मगर कहते हैं ना कि ये पब्लिक है सब जानती है। बता दें कि नगर निकाय चुनाव नजदीक आ गए है। जनपद में ११ मई को मतदान होगा। सोमवार से नामनकन की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा है। हाल ही में एनबीडबल्यू समेत दो विशेष अभियान में पीलीभीत पुलिस की फजीहत हो चुकी है।

अब एडीजी बरेली पीसी मीना ने अवैध शराब की बिक्री करने वालो की धरपकड़ को अभियान चलाया। इस अभियान में पीलीभीत पुलिस ने दम खम से उतरने के दावे तो किए लेकिन इस बार नया था तो आंकड़ेबाजी। पीलीभीत में चौदह थाने है। इन सभी में मिलाकर १४ मुकदमे दर्ज कर १४ लोगों की गिरफ्तारी दिखाई गई है।

कुल बरामदगी  ४२९ लीटर दिखाई। यानि एक व्यक्ति पर बरामदगी निकाली जाए तो यह सिर्फ ३० लीटर के आसपास की रही है। जबकि एक एक बड़े धंधेबाज का टर्न ओवर हजारों लीटर शराब का है। खैर अफसर तो इस आंकड़ेबाजी से खुश हो ही गए। अन्य जनपद की पुलिस का हाल भी इससे अलग तो नहीं रहा। सब का हाल आंकड़ेबाजी तक सीमित है।

जोन के जनपदों की कार्रवाई 
जनपद   : मुकदमे: गिरफ्तारी: बरामदगी
बरेली: १४:१५:२८४
बदायूं: ५७:५७:१०३९
पीलीभीत: १४:१४: ४२९
शाहजहांपुर: ५१:५१:५२५
मुरादाबाद: ०४:०४:७०
रामपुर:१८:१९:२२३
अमरोहा: २१:२१:५२३
बिजनौर: १४:१४:२६३
संभल: ०४:०६:०९

अवैध शराब को लेकर अभियान चलाया गया था। इसमें जोन के समस्त जिलों में १९७ अभियोग पंजीकृत किए गए। २०१ लोगों की गिरफ्तारी की गई। ३४१८ लीटर शराब बरामद की गई है। जिन जिलों में कार्रवाई कम रही है। उन्हे इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए गए है।- पीसी मीना, एडीजी बरेली

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: कुछ नेता चुनाव में वादे करते हैं, फिर मुड़कर नहीं देखते, सांसद वरुण गांधी ने बरखेड़ा क्षेत्र में किया जनसंवाद

संबंधित समाचार