पीलीभीत: कुछ नेता चुनाव में वादे करते हैं, फिर मुड़कर नहीं देखते, सांसद वरुण गांधी ने बरखेड़ा क्षेत्र में किया जनसंवाद

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बोले- देश को खुशहाल-मजबूत बनाने के लिए करते हैं काम

पीलीभीत, अमृत विचार: संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के दौरे के दूसरे दिन रविवार को सांसद वरुण गांधी ने बरखेड़ा ब्लॉक क्षेत्र में जनसंवाद किया। ग्राम दियोहना, पैनिया रामकिशन, ज्योराह कल्यानपुर में हुए जनसंवाद में तल्ख तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि वह उन नेताओं की तरह नहीं हैं, जो चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे करते हैं और बाद में मुड़कर नहीं देखते। उनकी राजनीति सच्चाई, ईमानदारी और देशभक्ति पर आधारित है।

वह देश को खुशहाल और मजबूत बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। कुछ पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे नेता भी मौजूद हैं जिनकी कथनी और करनी में बहुत बड़ा फर्क है। कहा कि किसान और नौजवान परेशान हैं। आवारा पशुओं की समस्या खत्म होने की जगह बढ़ गई है। आवास पेंशन आदि सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार व धांधली की शिकायतें लगातार मिल रही हैं।

कहा कि देश की मजबूती के लिए सबको समान अधिकार मिलना जरूरी है। तभी घर घर खुशहाली आएगी, सबके बच्चे फले फूलेंगे। इससे पहले सांसद ने बीसलपुर रोड पर स्थित शंकर सॉल्वेंट में जनता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। जनसमस्याएं सुनकर निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इस मौके पर अमित प्रधान, कुलदीप त्यागी, सूरज शुक्ला, राघव, बबलू वर्मा, सुमित मिश्रा, दीपक पांडेय, राधेगंगवार, रामनरेश वर्मा, रमेश लोधी, नवीन त्यागी, रत्नदीप गंगवार, सुरेश श्रीवास्तव, राज वर्मा, देवेंद्र सिंह टोनी, बालकराम वर्मा, पवन वर्मा, विनय तिवारी, ठाकुरदास बेचेलाल आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: चार पहिया वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक मौत, दो घायल

संबंधित समाचार