Atiq-Ashraf Murder : कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के लग रहे कयास, पुलिस ने नहीं किया कोई खुलासा 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के शवों को रविवार को कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफना दिया गया। एक दिन पहले दोनों भाइयों की पुलिस सुरक्षा में काल्विन अस्पताल के बाहर तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। फिलहाल तीनों आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार इस पूरे मामले में सुपारी लेकर हत्या किये जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी इस मामले को लेकर किसी भी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है। 

अतीक-अशरफ की हत्या में पुलिस ने आत्मसमर्पण करने वाले तीन शूटरों को लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ की जाएगी,जिससे घटना के बारे में खुलासा किया जा सके। हालांकि इस बात को भी तरजीह दी जा रही है कि तकरीबन 100 से ज्यादा मुकदमों में आरोपी अतीक अहमद के किसी दुश्मन ने उसकी हत्या का कॉन्ट्रैक्ट आरोपियों को दिया था।     

ये भी पढ़ें - Atiq-Ashraf Hatyakand : अयोध्या में बोले विनय कटियार- रामजी का नाम लो और मुक्ति पाओ

संबंधित समाचार