बरेली: पुलिस और गुंडों के बीच गठबंधन बन गया है, जिसकी सरपरस्ती यूपी सरकार कर रही है- IMC प्रमुख तौकीर रजा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। सोमवार को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने सौदागरान स्थित पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था। लेकिन उससे पहले ही प्रेस कान्फ्रेस बुलाने के लिए आईएमसी मीडिया प्रभारी के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया। वहीं मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि पुलिस नही चाहती है कि हम अपने आवास पर भी प्रेस से बात कर सकें। मेरे मीडिया प्रभारी के घर नोटिस चस्पा कर दिया गया। क्योंकि मेने सूचना देने को कहा है। 

उन्होंने कहा कि मेरा इतना कहना है कि हालत किसी से छुपे नहीं है। जो कुछ हो रहा है जुल्म है। विकास दुबे से लेकर अब तक जो एनकाउंटर हुए हैं उनकी जांच होनी चाहिए। मेरा मानना यह है कि पुलिस और गुंडों के बीच गठबंधन बन गया है, जिसकी सरपरस्ती सरकार कर रही है। प्रदेश में अमन कायम रहे। पुलिस हमारा साथ नही दे रही है। 

आईएमसी प्रमुख ने कहा कि अतीक के मामले में पुलिस की भूमिका साफ नजर दिखाई दे रही है। पुलिस ने गुंडों को सुपारी देकर अतीक-अशरफ की हत्या कराई है। गोली से ही प्रदेश चलना है तो अदालतों पर ताला डाल देना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए।

ये भी पढ़ें- बरेली: स्कूल जाने को निकले पांच साल के छात्र को पिकअप ने रौंदा, मौके पर मौत

संबंधित समाचार