बरेली: भाइयों ने गेहू्ं के खेत में लगाई आग, एसएसपी से की शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। थाना भोजीपुरा निवासी एक व्यक्ति ने आपने भाइयों पर उसके गेहूं के खेतों में आग लागने का आरोप लगाया हैं। सोमवार को उसने एसएसपी से भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की हैं। 

थाना भोजीपुरा के जटऊ पट्टी निवासी हासिम हसैुन ने बताया कि उस के पिता का 2015 में इन्तकाल होने के बाद एक बीद्या जमीन हासिम के हिस्से में आई थी। जिस पर उसने दो दुकानें खोली हैं।  27 मार्च को मां के इन्तकाल के बाद से ही हासिम और उसके भाइयों में बंटवारे को लेकर विवाद हो गया।  

हासिम ने आगे बताया कि 30 मार्च को उसके भाइयों ने इसकी एक बीद्या जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से आ गए। जब हासिम ने इसका विरोध किया तो उन लोगों ने हासिम के साथ मारपीट की। 30 मार्च को हासिम ने भोजीपुरा थाने में इसकी तहरीर दी पर पुलिस ने चालान कर उन्हें छोड़ दिया। 15 अप्रैल को कार्यवाही से नाराज होकर भाइयों ने हासिम के साथ मारपीट की और उसके गेहूं के खेत में आग लगा दी। सोमवार को हासिम ने एसएसपी से भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: पुलिस और गुंडों के बीच गठबंधन बन गया है, जिसकी सरपरस्ती यूपी सरकार कर रही है- IMC प्रमुख तौकीर रजा


 

संबंधित समाचार