बरेली: कोविड महामारी अभी नहीं हुई खत्म, सुरक्षा के लिहाज से जगह-जगह कराया जा रहा दवा का छिड़काव

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में रोज कोविड के नए मामले सामने आ रहे हैं। हांलाकि कोविड टीकाकरण के कारण जिले में कोरोना ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पा रहा है। बता दें इस महामारी से लड़ने के लिए सुरक्षा ही अहम हथियार है। तीन सीरीज में तांडव मचाने वाले कोविड वायरस से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हो गया है। वहीं इस महामारी का दंश झेल चुके लोग लापरवाह होते जा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग महामारी के प्रति संवेनदशील है। इस महामारी से अभी तक जो लोग संक्रमित हुए हैं। वह होम आइसोलेट होकर ही स्वस्थ्य हो चुके हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम लोग लापरवाही बरतें। इस महामारी को फिर से मात देने के लिए हमें सावधानी बरतनी होगी। जिसको लेकर अब नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशन पर जगह-जगह छिड़काव करा रहा है। सोमवार को भी नगर निगम की तरफ से जिला अस्पताल समेत कई अन्य जगह पर दवा का छिड़काव कराया गया ताकि वायरस अपना असर न दिखा सके और लोग संक्रमण की चपेट में आने से बचें।

ये भी पढे़ं- बरेली: हीमोफीलिया दिवस पर सम्मेलन का आयोजन, जिलाधिकारी रहे मौजूद

 

 

संबंधित समाचार