दिल्ली में मोरक्को और पेरू के राजदूत से मिले नवेद मियां, रामपुर आने की जताई इच्छा

दिल्ली में मोरक्को और पेरू के राजदूत से मिले नवेद मियां, रामपुर आने की जताई इच्छा

मोरक्को के राजदूत मोहम्मद मालिकी के साथ पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां।

रामपुर, अमृत विचार। भारत में मोरक्को के राजदूत मोहम्मद मालिकी और पेरू के राजदूत जेवियर मैनुअल पॉलिनिच वेलार्डे अगले माह मई में रामपुर आएंगे। दोनों राजनयिक विश्व प्रसिद्ध रामपुर रजा लाइब्रेरी जाएंगे। साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां से हुई मुलाकात में दोनों राजनयिकों ने रामपुर आने की इच्छा जताई है। 

पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि सोमवार को नवाब काजिम अली खां ने दिल्ली में पेरू और मोरक्को के दूतावासों में राजनयिकों से अलग–अलग भेंट की है। बातचीत के दौरान दोनों देशों के राजदूत रामपुर की कला, संस्कृति और धरोहरों विशेषकर रजा लाइब्रेरी से काफी प्रभावित नजर आए।

 भारत के मित्र देशों के राजनयिकों ने रामपुर आकर रजा लाइब्रेरी देखने और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने की सहमति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि मोरक्को और पेरू के राजदूत अगले माह मई में रामपुर आएंगे।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : पूर्व मंत्री आजम खां की हालत बिगड़ी, दिल्ली के अस्पताल में भर्ती