शाहजहांपुर: मेडिकल कालेज में घायलों से मिले जितिन प्रसाद, कहा- दुख की इस घड़ी में सरकार पूरी संवेदना 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

ट्रैक्टर ट्राली हादसे में घायल लोगों के तीमारदारों को दी सांत्वना

शाहजहांपुर, अमृत विचार: लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने सोमवार को मेडिकल कालेज पहुंचकर विगत दिनों ट्रैक्टर ट्राली पलटने से घायल हुए लोगों और उनके तीमारदारों से हालचाल पूछा। कैबिनेट मंत्री ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मंत्री जितिन ने शहर पहुंचने पर सबसे पहले मेडिकल कालेज गई, वहां वार्ड में एक-एक घायल के पास पहुंचकर उनका हालचाल जाना।

उन्होंने घायलों के परिजनों से अस्पताल में चल रहे हैं इलाज को लेकर जानकारी लेते हुए सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार पूरी संवेदना के साथ उनके साथ खड़ी है। घायलों को हरसंभव मदद कराई जाएगी। जितिन ने कहा कि यह घटना बेहद दुखद एवं झकझोर देने वाली घटना थी।

घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सभी ने गहरा दुख जताया है और घटना में प्रभावित लोगों का युद्ध स्तर पर मदद का निर्देश दिए हैं।

मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि दुखद घटना के उपरांत जिला प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस ने जिस तत्परता से पीड़ितों की मदद की वह सराहनीय हैं। जिला अस्पताल में मीडिया प्रभारी विनीत मिश्र, कौशल मिश्र, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, विश्वदीप अवस्थी, प्रशांत कठेरिया भी कैबिनेट मंत्री के साथ रहे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने से पुलिस पर उठे सवाल..... 

संबंधित समाचार