शाहजहांपुर: मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने से पुलिस पर उठे सवाल..... 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

सातवें दिन पांचवां आरोपी गिरफ्तार, कन्हैया होजरी का मालिक फरार, ट्रांसपोर्ट के मुनीम की पीट-पीटकर हत्या का मामला

शाहजहांपुर, अमृत विचार: ट्रांसपोर्ट के मुनीम शिवम जौहरी की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने फरार चल रहे पांचवें आरोपी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी पिटाई करते वायरल वीडियों में दिख रहा है। वहीं मुख्य आरोपी और कन्हैया होजरी के मालिक नीरज गुप्ता की अभी तक गिरफ्तारी न होने से पुलिस की भूमिका सवालों में आ गई है।

चौक कोतवाली के मोहल्ला अजीजगंज निवासी शिवम जौहरी उर्फ अंशुल सूरी ट्रांसपोर्ट में मुनीम था। उसके ट्रांसपोर्ट से कपड़ों की गांठ के नग तारीन बहादुरगंज में स्थित कन्हैया हौजरी में गए थे। ट्रांसपोर्ट के मालिक मुनीम को लेकर कन्हैया हौजरी की दुकान पर ले गए थे। जहां तीन मंजिल पर शिवम को एक खंभे से बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस दौरान उसे पानी में डुबोकर और करंट लगाकर भी यातनाएं दी गईं थीं।

मुनीम के पिता अधीश जौहरी ने कन्हैया होजरी मालिक नीरज गुप्ता, सूरी ट्रांसपोर्ट मालिक वंकिम सूरी आदि के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सदर बाजार पुलिस ने आरोपी वंकिम सूरी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इस घटना का मुख्य आरोपी कन्हैया होजरी का मालिक नीरज गुप्ता फरार चल रहा है, जबकि होजरी की दुकान बंद है।

पुलिस दुकान पर नजर रखे हुए है। पुलिस ने सोमवार को फरार आरोपी प्रदीप कुमार चौरसिया निवासी महमंद जलालनगर निकट कुम्हारों वाला मंदिर थाना सदर बाजार को मोहल्ले से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही से प्लास्टिक का पाइप भी बरामद किया है, जिससे मृतक को खंभे में बांधकर पीटा गया था।

आरोपी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी प्रदीप पिटाई के वायरल वीडियो में दिखायी दे रहा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रीतेंद्र प्रताप सिंह आदि थे। मुख्य आरोपी नीरज गुप्ता की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।- बीएस वीर कुमार, सीओ सिटी।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: एक और किशोर की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप

संबंधित समाचार