हरदोई: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, एक घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

ब्लाक मुख्यालय जाते हुए जगतपुरवा के पास हुआ हादसा

हरदोई, अमृत विचार। सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियों के सिलसिले में सुरसा ब्लाक मुख्यालय जा रहे बाइक सवार हादसे का शिकार हो गए। जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। इस तरह का हादसा सुरसा थाने के जगतपुरवा मजरा खजुरहरा में होना बताया गया है।

बताया गया है कि सुरसा थाने के झिनवां मजरा खजुरहरा निवासी 22 वर्षीय ओम सिंह पुत्र श्रीपाल और उसी गांव का 18 वर्षीय राहुल पुत्र मातादीन सोमवार की देर शाम बाइक से अपने गांव से सुरसा ब्लाक मुख्यालय जा रहे थे। बताते हैं कि गांव में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के सिलसिले दोनों वहां जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में जगतपुरवा मजरा खजुरहरा के पास तेज़ रफ्तार गाड़ी ने उनकी बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ओमपाल की वहीं पर मौत हो गई। जबकि राहुल बुरी तरह ज़ख्मी हो गया। दिया। हादसे का पता होते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई। एसएचओ सुरसा ओपी सिंह अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए ज़ख्मी युवक राहुल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। वहीं हादसे की खबर सुनते ही ओमपाल के घर में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने से पुलिस पर उठे सवाल.....

संबंधित समाचार