बरेली: पार्कों में वर्षा जल संरक्षित करने को लगाया प्लांट, बिना जांचे भेजी रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। वर्षा के जल का सदुपयोग करने के लिए पार्कों में जल संचयन प्लांट बना तो दिए गए लेकिन उनकी जांच किए बिना ही रिपोर्ट नगर आयुक्त को भेज दी गई। नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त को जांच के निर्देश दिए हैं। अपर नगर आयुक्त की शुरुआती जांच में कुछ जगह अनियमितताएं मिली हैं।
शहर के 20 पार्कों, तीन रेन बसेरों और दो जोनल कार्यालय के पास जल संचयन कार्य करने के लिए लगभग 40 लाख रुपये मंजूर हुए। पार्कों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए कितना बड़ा गड्ढा होगा, कितनी चौड़ी नाली होगी, कहां से पानी ड्रेन होगा, कितनी गहराई तक पानी जाने के लिए खोदाई होगी, गड्ढे में कितना कोयला और रेत पड़ेगी, इसके मानक तय किए गए। इसके अलावा क्यारी, पाथवे, नाली और मैनहोल बनाने और उसमें क्या सामग्री प्रयोग होगी, इसके भी मानक तय किए गए। बारिश से पहले यह कार्य पूरे करने के निर्देश दिए गए। विभाग ने तय समय में इसे पूरा कर दिया और अपनी रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंप दी। इस रिपोर्ट में अफसरों ने कहीं भी प्लांट को संचालन कर देखने की बात नहीं लिखी। बिना चले इंजीनियरिंग विभाग ने रिपोर्ट भेजी तो मामले की जांच के निर्देश अपर नगर आयुक्त सर्वेश कुमार गुप्ता को दी गई। जांच अधिकारी ने कुछ जगह अनियमितता पाई है। उन्होंने जल संचयन प्लांट को चलाकर देखने की भी बात कही है। अब इंजीनियरिंग विभाग इसमें पानी डालकर देखेगा कि पार्कों में बनाए गए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कितना पानी सोखते हैं।
जल संचयन का प्रयोग शौचालय में हो रहा
कई शहरों में लोग वर्षा के जल का संचयन कर रहे हैं। इसके लिए वे अंडर ग्रांउड रिजर्व वाटर टैंक बनवा रहे हैं। इन टैंकों में एकत्र पानी का इस्तेमाल शौचालय, बर्तन साफ करने और घर की बागवानी को सींचने में काम में ले रहे हैं।नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि बरसात के पानी को अब सरकारी भवनों और विद्यालयों की छतों के पानी को संचयित किया जाएगा। छत से आने वाला पानी प्रेशर से आता है तो यह जल आसानी से जमीन के अंदर जा सकता है। उन्होंने बताया पार्कों में जल संरक्षित करने को लगे प्लांटों की रिपोर्ट बिना चेक भेजने पर जांच के निर्देश दिए हैं।
इन पार्कों में लगा है वर्षा जल संचयन प्लांट
मढ़ीनाथ में सुदामा नगरी में सिंचाई कार्यशाला के पीछे पार्क, आकांक्षा इंन्क्लेव में टंकी वाला पार्क, राजेंद्र नगर ई ब्लाक में प्रदूषण कार्यालय के सामने, राजेंद्र नगर सी ब्लाक में गुलशन आनंद भवन के सामने, टैगोर पार्क, पीडब्लूडी कालोनी के सामने व पानी की टंकी परिसर में, शहीद पंकज अरोरा पार्क, परसाखेड़ा में महर्षि कश्यप पार्क, मॉडल टाउन में एकता नगर में चाचा नेहरू पार्क व इंदिरा पार्क, इंदिरा नगर में मंडल विहार में केके तलवार के मकान के सामने, एचएस भामा के मकान के सामने, जनकपुरी में ट्यूबवेल पार्क व वैश्य मार्बल के सामने, ब्रजलोक कालोनी में सरस्वती शिशु मंदिर के सामने, जोगेंद्र निझावन के मकान के सामने पार्क, सीआई पार्क, गांधी उद्यान, प्रेम नगर थाने के सामने जोन 4, सुरेश शर्मा नगर में जोन -3, रैन बसेरा हरुनगला और मथुरापुर में वर्षा जल संचयन प्लांट लगाए गए हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: चोरी की बिजली से चल रहे आठ डीप फ्रीजर, विजिलेंस ने पकड़ा
