बरेली: चोरी की बिजली से चल रहे आठ डीप फ्रीजर, विजिलेंस ने पकड़ा
बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर के भरतपुर में एक दुकानदार मीटर बाईपास करके बिजली चोरी कर रहा था। विजिलेंस की टीम ने सूचना पर छापेमारी की तो 5.22 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी गई। यहां पर चोरी से आठ डीप फ्रीजर चलाए जा रहे थे। पनीर और मटर के विक्रेता प्राण सुख के खिलाफ अवर अभियंता प्रवर्तन दल द्वितीय जागेश कुमार ने बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। चोरी कराने में कुछ कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं लेकिन जांच में इसका कोई उल्लेख नहीं है।
अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अशोक कुमार चौरसिया ने बताया फरीदपुर इलाके में 5 किलोवाट से अधिक की बिजली चोरी पकड़ी गई है। विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की है। उन्होंने बताया कि अगर बिजली चोरी में बिजली विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल तो उपभोक्ता के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा कर जुर्माने की राशि तय करने के लिए अधिशासी अभियंता को रिपोर्ट भेज दी गई है।
ये भी पढे़ं- बरेली: जिला अस्पताल में प्राइवेट एंबुलेंस का खेल जारी, मोर्चरी से शवों को ले जाने के लिए वसूले जा रहे पैसे
