बरेली: जिला अस्पताल में प्राइवेट एंबुलेंस का खेल जारी, मोर्चरी से शवों को ले जाने के लिए वसूले जा रहे पैसे

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। कई बार जिला अस्पताल में प्राइवेट एंबुलेंस को लेकर अखबारों में काफी चर्चा रही है। कर्मचारियों की मिलीभगत का यह खेल जारी है। जिसका खामियाजा पीड़ित को इन एंबुलेंस को मोटी रकम देकर भुगतना पड़ रहा है। कहने को जिला अस्पताल की मोर्चरी में शवों को पोस्टमार्टम तक ले जाने के लिए सरकारी एंबुलेंस की पूरी व्यवस्था की गई है। लेकिन आए दिन मोर्चरी से पोस्टमार्टम पर जाने के लिए कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते प्राइवेट एंबुलेंस का खेल लगातार जारी है। 

ताजा मामला आज का है जहां पर कैंट थाना क्षेत्र में हुई युवक की संदिग्ध मौत के बाद उसके शव को प्राइवेट एंबुलेंस से पोस्टमार्टम तक भिजवा दिया गया। यही नहीं बीते 2 दिन पहले एक देहात से आई बॉडी को भी 500 रूपये देकर प्राइवेट एंबुलेंस से पोस्टमार्टम तक भिजवा दिया गया। वहीं मोर्चरी पर मौजूद कर्मचारी ने एंबुलेंस खराब होने की बात कह दी लेकिन जिला अस्पताल में 3 सरकारी एंबुलेंस मौजूद हैं। जिला अस्पताल में चल रहे इस खेल के पीछे कर्मचारियों का प्राइवेट एंबुलेंस के ड्राइवर के साथ कमीशन का खेल चल रहा है। इस बारे में जब सीएमओ डॅाक्टर बलवीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। मैं सीएमएस अलका शर्मा से इस बारे में बात करता हूं। 

ये भी पढे़ं- बरेली: जमीन पर कब्जा करने का आरोप, पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत

 

संबंधित समाचार