शाहजहांपुर: सांड़ ने पूर्व महिला प्रधान को पटक-पटककर मार डाला

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कई लोगों को कर चुका घायल

शाहजहांपुर/अल्हागंज, अमृत विचार: थाना अल्हागंज क्षेत्र के गांव दहेना में खेत पर बेटे को चाय देने जा रही 63 वर्षीय विनीता देवी को लावारिश घूम रहे सांड़ ने पटक-पटककर मार डाला। मृतका गांव पूर्व प्रधान भी हैं। उनके शरीर से कई जगह सींग घुसने के कारण खून रिस रहा था और सीने की पसली और एक हाथ टूट गया। गांव वालों ने देखा तो सांड़ को भगाने का प्रयास किया तो वह उन पर भी दौड़ पड़ा।

गांव वालों ने लाठी लेकर खेत की तरफ खदेड़ कर भगा दिया। ग्रामीणों ने बताया कि सांड़ कई लोगों को घायल कर चुका है। थाना क्षेत्र के गांव दहेना निवासी पूर्व प्रधान 63 वर्षीय विनीता देवी पत्नी स्वर्गीय राम सुमरिन का बेटा अजय प्रताप शर्मा अपने और भाइयों के साथ मंगलवार की सुबह छह बजे खेत पर गेहूं की फसल कटवा रहा था। पूर्व प्रधान सुबह सवा छह बजे अपने बेटों के लिए चाय और नाश्ता देने के लिए खेत पर जा रहीं थीं।

अपने मकान से 30 मीटर दूर निकलीं तो सांड़ ने पीछे से अचानक उन पर हमला कर दिया। वह अपनी जान बचाकर नाश्ता आदि फेंककर भागी। सांड़ उनके पीछे दौड़ा और सींग मारने लगा। वह उठने का प्रयास करतीं थी तो सांड़ लगातार सींग मारता रहा।

गांव वालों ने देखा तो सांड़ को भगाने का प्रयास किया तो सांड़ उन पर दौड़ पड़ा। गांव वालों ने सांड़ को लाठी-डंडों से खदेड़कर खेत की तरफ भगा दिया। पूर्व प्रधान महिला को परिवार वाले डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर : शार्टसर्किट से व्यापारी के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

संबंधित समाचार