कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी ने अतीक को भारत रत्न देने की उठाई मांग, कहा- मिलना चाहिए पूर्व सांसद को शहीद का दर्जा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

प्रयागराज, अमृत विचार। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या किए जाने के बाद प्रयागराज में राजनीतिक मुद्दा गरमाने लगा है। इस दौरान कांग्रेस के एक पार्षद प्रत्याशी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे उसने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए अतीक अहमद को शहीद का दर्जा और भारत रत्न देने की मांग उठाई है।

इस वीडियो में बात-बात करते हुये वह आग बबूला हो उठा। वीडियों में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष ने आक्रोशित पार्षद को किसी तरह शांत कराया। सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल होने पर पार्टी में हड़कंप मच गया और प्रत्याशी को तत्काल प्रभाव से निष्कासित करते हुए टिकट काट दिया गया। वही पार्टी के पदाधिकारी इस बयानबाजी पर सफाई देते फिर रहे हैं। 

प्रयागराज के काल्विन अस्पताल में 15 अप्रैल की रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से तमाम तरह की चर्चाओं से बाजार गरम रहा है। बुधवार को प्रयागराज के आजाद स्क्वायर वार्ड नंबर 43 के कांग्रेस पार्टी से पार्षद प्रत्याशी राजकुमार सिंह रज्जू की बयान बाजी ने राजनीतिक मुद्दे को गरमा दिया है।

राजकुमार सिंह ने अपने बयान बाजी में कहा कि योगी सरकार ने अतीक अहमद का मर्डर करा दिया। अतीक अहमद को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। वायरल वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी यह कहता हुआ दिखाई पड़ रहा है कि जब मुलायम सिंह को पद्म भूषण सम्मान मिल सकता है तो अतीक अहमद को भारत रत्न सम्मान क्यो नही मिल सकता है। उन्हें तिरंगा क्यो नहीं ओढ़ाया गया। कांग्रेस के प्रत्याशी के इस बयान से प्रयागराज में चर्चा बढ़ गई है। वही इस मामले में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा, अंशुमान का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार है। इनका इलाज चल रहा है। इनकी बयानबाजी के बाद राजकुमार को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित करते हुए टिकट काट दिया है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : हाइड्रोसेफलस नामक बीमारी से ग्रसित बच्ची का हुआ सफल आपरेशन

संबंधित समाचार