छत्तीसगढ़: पीली मिट्टी निकालने के दौरान दबे तीन महिलाओं समेत चार लोग, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में छुई (पीली मिट्टी) निकालने के दौरान मिट्टी में दबकर तीन महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई है। कोरिया जिले के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि जिले के बंजारीडांड गांव के करीब पीली मिट्टी निकालने के दौरान मिट्टी में दबकर तीन महिलाओं - पूजा, भानमति, मीराबाई तथा रामसुंदर - की मौत हो गई है। 

उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोग आज कुछ दूरी पर पीली मिट्टी निकालने गए थे, जब ग्रामीण गड्ढे के भीतर थे तब उनके ऊपर मिट्टी गिर गई, जिससे इसमें वे दब गये । अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तथा बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने बताया कि पुलिस दल ने घटनास्थल से चार शव बरामद किये हैं और उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है। 

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: विधायक विक्रम मंडावी के काफिले पर नक्सली हमला, बाल-बाल बचे