बरेली: नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 4, पार्षद-सभासद के 88 नामांकन दाखिल
बरेली, अमृत विचार। नगर निकाय चुनाव में तीसरे दिन नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चार और पार्षद-सभासद के लिए 88 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। बुधवार को भी महापौर पद के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ। महापौर, अध्यक्ष, पार्षद, सभासद पद के लिए 537 पर्चे खरीदे गए । नामांकन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे।
बुधवार को नगर निगम में पार्षद पद के लिए 1, नगर पालिका परिषद नवाबगंज में 9, बहेड़ी में 10, आंवला में 5 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए सेंथल में 1, फतेहगंज पश्विमी में 2, शीशगढ़ में 1 पर्चा जमा किया गया। इसी तरह से नगर पंचायत में सभासद पद के लिए धाैराटांडा में 4, सेंथल में 4, फरीदपुर में 12, देवरनियां में 3, शेरगढ़ में 7, सिरौली में 1, मीरगंज में 3, फतेहगंज पश्चिमी 12, शीशगढ़ में 17 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। जबकि, महापौर पद के लिए बुधवार को 2, पार्षद के लिए 153 नामांकन पत्रों की खरीद की गई है। तीन दिन में मेयर पद के लिए 15, पार्षद के लिए 400, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के लिए 74, सभासद के 569, नगर पंचायत अध्यक्ष के 253, सभासद के 1124 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं।
इतने नामांकन पत्र खरीदे गए
बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नवाबगंज में 1, फरीदपुर में 6, बहेड़ी में 3, आंवला में 2, सभासद के लिए नवाबगंज में 15, फरीदपुर में 34, बहेड़ी में 30, आंवला में 28 और नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए ठिरिया निजावत खां में 1, रिठौरा में 5, धौराटांडा में 3, सेंथल में 2, फतेहगंज पूर्वी में 3, शेरगढ़ में 2, विशारतगंज में 6, सिरौली में 1, मीरगंज में 5, फतेहगंज पश्विमी में 4, शाही में 15, शीशगढ़ में 2, सभासद पद के लिए निजावत खां में 2, रिठौरा में 27, धौराटांडा में 8, सेंथल में 15, फतेहगंज पूर्वी में 13, फरीदपुर में 11, देवरनियां में 9, शेरगढ़ में 20, विशारतगंज में 28, सिरौली में 27, मीरगंज में 10, फतेहगंज पश्चिमी में 19, शाही में 23, शीशगढ़ में 2 नामांकन पत्र खरीदे गए हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: एक दिन में 19 कोरोना संक्रमित, मरीजों की संख्या हुई 52
