बरेली: हज प्रशिक्षण और टीकाकरण के लिए छह स्थान चिन्हित, सूची जारी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। हज यात्रियों के प्रशिक्षण एवं टीकाकरण के लिए छह स्थानों को चिन्हित किया गया है। इसकी सूची जारी कर दी गई है। वहीं, भौतिक सत्यापन में निष्क्रिय मिले कुछ पुराने हज प्रशिक्षण स्थलों को इस बार निरस्त कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय के सदस्य डॉ. सैयद एहतेशामुल ने बताया कि हज सत्र 2023 के प्रशिक्षण स्थल के लिए कुल 18 आवेदन प्राप्त हुए थे। प्रशिक्षण शिविरों के संचालकों का विधिवत इंटरव्यू कर शासन को रिपोर्ट भेजी गई थी। बताया कि प्रत्येक चयनित प्रशिक्षण स्थल पर हज ट्रेनर्स की मोबाइल नंबर सूची लगानी होगी, ताकि हाजियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। किसी भी अव्यवस्था, अवैध दुकानों आदि के संचालन की सूचना पर आजमीने हज सीधे उनसे संपर्क भी कर सकते हैं। शिकायत सही पाए जाने पर सेंटर ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।

प्रशिक्षण-टीकारण के लिए ये स्थान किए गए चिन्हित
मदरसा जामिया नूरिया रजविया बाकरगंज, मदरसा मंजरे इस्लाम सौदागरान, खलील हायर सेकेंड्री स्कूल बिहारीपुर, मदरसा जामिया गौसिया बशीरुल उलूम शेखुपूर बहेड़ी, कलीम मंसूरी बिल्डिंग निकट आला हजरत सर्जिकल एंड ट्रामा सेंटर पीलीभीत बाईपास रोड, मास्टर बन्ने खान इंटर कॉलेज निकट केजीएन मस्जिद ठिरिया निजावत खां।

ये भी पढ़ें- बरेली: नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 4, पार्षद-सभासद के 88 नामांकन दाखिल

 

 

संबंधित समाचार