हरदोई : थ्रैशर की चपेट में आने से अधेड़ महिला की मौत
थ्रैशर की बेल्ट में धोती के फंसने से हुआ हादसा
हरदोई, अमृत विचार। थ्रैशर से गेंहू की खंदाई कर रही अधेड़ महिला की धोती उसकी बेल्ट में फंस गई। जिससे उसका एक हाथ उखड़ गया। बुरी तरह ज़ख्मी होने पर उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई।
बताया गया है कि बुधवार को बेनीगंज कोतवाली के पहला गांव की 50 वर्षीय चन्द्रावती पत्नी सुन्दर खेत पर थ्रैशर से गेंहू की खंदाई करा रही थी। बताते हैं कि उसकी धोती का पल्लू थ्रैशर की बेल्ट में फंस गया। जिससे उसका एक हाथ उखड़ गया। इस तरह का हादसा होता देख खेत पर मौजूद लोग चीख पड़े। आनन-फानन में अधेड़ महिला को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर तीन दिवसीय कार्निवल कल
