लखनऊ : हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर तीन दिवसीय कार्निवल कल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन की ओर से हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर 20 से 22 अप्रैल तक 3 दिवसीय कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। कार्निवल में हस्त निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्वयं सहायता समूह व गैर सरकारी संस्थान से जुड़े छोटे,मझौले विक्रेताओं ने करीब 10 स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉल में जूट बैग,आर्टिफिशियल ज्वैलरी, साज-सजावट के सामान संग अन्य तमाम सामान बिक्री के लिए रखे जाएगें।

इस अवसर पर सुशील कुमार प्रबंध निदेशक यूपीएमआरसी ने कहा कि यूपीएमआरसी इससे पहले भी कार्निवल का आयोजन करता रहा है। हम कार्निवल में छोटे व्यापरियों को मंच देने के मकसद से मौका देते हैं जिससे इनके अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर लाया जा सके और व्यापार करने के इनके हौसलों को और मजबूत किया जा सके। लखनऊ मेट्रो भविष्य में भी इस ओर और मजबूती से कदम बढ़ाता रहेगा जिससे सबको विकास करने और आगे बढ़ने का मौका मिलता रहे।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : उत्तर रेलवे के जीएम ने पदक विजेताओं को किया सम्मानित

संबंधित समाचार