लखनऊ : उत्तर रेलवे के जीएम ने पदक विजेताओं को किया सम्मानित
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने 36वीं एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के पदक विजेताओं को नई दिल्ली के बड़ौदा हाउस स्थित प्रधान कार्यालय में सम्मानित किया। अस्ताना, कजाकिस्तान में आयोजित 36वीं एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में अमन सेहरावत (57 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता), विकास (72 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक विजेता) और कोच परवेश मान को सम्मानित किया।
इस अवसर पर पीसीई, एसके पांडे, सचिव एनआरएसए, कौस्तुम्भ मणि,ओएसडी स्पोर्ट्स साक्षी मलिक भी उपस्थित थी। महाप्रबंधक चौधरी ने पदक पहलवानों और कोच को बधाई देते हुए कहा की उन्हें विश्वास है की आगे आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में और बेहतर प्रदर्शन कर देश का मान बढ़ाए। जीएम ने सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं।ि
यह भी पढ़ें : लखनऊ : भाजपा महापौर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल ने लोगों के बीच जाकर पूछा कुशलछेम
