मुरादाबाद : 27 अप्रैल को आएगा 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम, छात्र-छात्राओं में उत्साह
upresults.nic.in साइट पर भी देख सकते हैं परीक्षा परिणाम
मुरादाबाद, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम का काउंटडाउन शुरू हो गया है। विभाग के अधिकारियों की माने तो 27 अप्रैल को परीक्षा परिणाम आने की संभावना है। ऐसे में छात्रों-छात्राओं को अपना परीक्षा परिणाम देखने का उत्साह है। बच्चों को परीक्षा परिणाम कैसे देखना है। इसके बारे में हम आपको बताते हैं।
जिले में इस बार कक्षा 10 में 44,261 बच्चों का पंजीकरण था। जबकि 12वीं में 41, 325 बच्चों का पंजीकरण है। इनमें अधिकांश बच्चों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा परिणाम आने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। अब बच्चे घर बैठे अपना परीक्षा परिणाम आसानी से देख सकते हैं।
छात्र-छात्राएं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। जिसके लिए इन्हें होमपेज पर लिंक यूपीएमएसपी 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2023 या यूपीएमएसपी 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2023 पर क्लिक करना होगा। इसके साथ ही एक दूसरी साइट पर भी बच्चे परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए इन्हें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर विजिट करना होगा। वहां आपको HSC (Class 10th) Examination Results 2023 या HSSC (Class 12th) Examination Results 2023 पर क्लिक करना होगा। बोर्ड की साइट पर रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर भरने पर आप अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
एसएमएस से जाने परीक्षा परिणाम
एसएमएस के माध्यम से कक्षा 10 और 12वीं के लिए यूपी बोर्ड के परिणाम की जांच करने के लिए छात्र नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं। यूपी 10 और 12 क्रमांक नंबर टाइप करें। 56263 पर संदेश भेजें । यूपी बोर्ड 10वीं और 12 वीं का रिजल्ट 2023 आपके मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: संदिग्ध परिस्थितियों में कपड़े के गोदाम में लगी आग, मचा हड़कंप
