Kichcha News: जेसीबी सीज, कई खनन माफिया वाहन लेकर फरार, मचा हडकंप

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

किच्छा, अमृत विचार। नगर क्षेत्र में अवैध रूप से किए जा रहे खनन की सूचना पर तहसील प्रशासन की टीम ने गोला नदी रपटा पुल पर पहुंचकर छापामारी की। 

प्रशासन की टीम के पहुंचने के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। घेराबंदी कर एक जेसीबी को पकड़ लिया। जबकि अन्य जेसीबी मशीन एवं डंपर चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। 

प्रशासन की टीम ने जेसीबी मशीन को सीज करते हुए कार्यवाही की। अवैध खनन की सूचना पर नायब तहसीलदार सुरेश चंद बुधलाकोटी, पटवारी दीपक सिंह, कानूनगो अशोक कुमार की टीम मौके पर पहुंची। प्रशासन की टीम को देखकर खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। 

इस दौरान खनन कार्य में लगी जेसीबी मशीन एवं डंपर वाहन चालकों ने नदी में वाहनों को दौड़ाना शुरू कर दिया। प्रशासन की टीम ने काफी दूर तक वाहनों का पीछा कर उन्हें रोकने का प्रयास किया। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।  

यह भी पढ़ें- Dehradun News: प्रदेश में बनेंगे 232 पीएम-श्री स्कूल, पहले चरण में केंद्र ने स्वीकृत किये 142 स्कूल

संबंधित समाचार