Bareilly: किसान ने पेड़ से लटक कर लगाई फांसी, मचा हड़कंप
बरेली, अमृत विचार। एक किसान ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने खेत में लगे बबूल के पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। खेत में गेंहू की फसल काट रहे किसान ने जब उसका शव पेड़ से लटका देखा तो हैरान रह गया। घटना की सूचना से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना मीरगंज के गाँव बहरोली निवासी मेवाराम के 45 वर्षीय बेटे राजेन्द्र कल शाम को घर से कहकर निकला था, वह रात तक घर तक नहीं लौटा। उसने संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। खेत मे काम कर रहे किसान ने उसे उसके खेत में बबूल के पेड़ पर फंदे से लटका देखा। उसके शव को देखकर हड़कंप मच गया। परिजनों ने किसी से भी विवाद होने से इनकार किया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: दवा लेने गई गर्भवती महिला को दबंगों ने पीटा, बचाने आए पिता और बहन को भी नहीं बक्शा
