अयोध्या : 155 देशों के कलश से होगा राम लाल का जलाभिषेक, रक्षामंत्री व सिएम योगी हो सकते हैं कार्यक्रम में शामिल
अमृत विचार, अयोध्या । राम मंदिर में रविवार यानी 23 अप्रैल को 155 देशों के पवित्र जल से रामलला का जलाभिषेक करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। दिल्ली के स्टडी ग्रुप के फाउंडर मेंबर योगेंद्र यादव भी तैयारियों के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि मणिराम दास छावनी के सभागार में सुबह 10 बजे आशीर्वाद समारोह के रूप में भव्य आयोजन किया जाएगा। उसके बाद 155 देशों के कलश को लेकर कुछ निर्धारित लोग राम जन्मभूमि पर पहुंचेंगे।
कार्यक्रम के मद्देनजर एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने बैठक की, जिसमें जिले के आईजी और डीआईजी व एसएसपी शामिल हुए। करीब 3 घंटे से ज्यादा सरयू अतिथि भवन के बंद कमरे में चली बैठक के दौरान कार्यक्रम की सफलता और अयोध्या में विशिष्ट मेहमानों की सुरक्षा को लेकर के अधिकारियों ने मंथन किया। एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर अभी कोई औपचारिक सूचना नहीं आई है लेकिन सुरक्षा के लिए अयोध्या पुलिस ने एक विस्तृत योजना बनाई है, एडीजी जोन ने बताया कि अयोध्या में इस तरीके का कार्यक्रम अक्सर होता रहता है।
22 अप्रैल को अखिल भारतीय अग्रवाल समाज का होगा सम्मेलन
कार्यक्रम के पहले 22 अप्रैल को अयोध्या में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज के सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित समाज से जुड़े सैकड़ों की संख्या में लोग वहाँ मौजूद होंगे। अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम अग्रवाल ने बताया कि 22 अप्रैल को अयोध्या में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक है, जिसमें 40 जिले के लोगों को बुलाया गया है जिसमें आरएसएस के प्रचारक इंद्रेश कुमार भी शामिल होंगे। उत्तम अग्रवाल ने बताया कि 155 देशों से एकत्रित जल के द्वारा भगवान रामलला व राम मंदिर के निर्माणाधीन स्थल का जलाभिषेक किया जाएगा। कार्यक्रम में लगभग 450 लोग शामिल होंगे।
दावा: बाबा रामदेव समेत ये लोग भी आएंगे
कार्यक्रम के आयोजकों का दावा है कि देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, योग गुरु बाबा रामदेव के साथ विश्व हिंदू परिषद प्रचारक चंपत राय, दिनेश चंद्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ संपर्क प्रमुख राम लालजी व प्रचारक इंद्रेश कुमार, पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल जेजे सिंह, जैन आचार्य लोकेश, महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी, महंत कमल नयन दास, रायपुर शदाणी दरबार तीर्थ पीठाधीश संतश्री डॉ. युधिष्ठरलाल, गोपाल शरण अग्रवाल, अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन सहित अनेक सांसद, विधायक, पूर्व महापौर इत्यादि रहेंगे।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : शहर से होते हुए अब गांव-गली तक फैला सट्टेबाजी का कारोबार
