लालकुआंः बिंदुखत्ता में अवैध खनन पर शिकंजा, एक जेसीबी सीज व चार तस्कर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

लालकुआं, अमृत विचार। तराई पूर्वी वन प्रभाग के अंतर्गत गौला रेंज की टीम ने बिंदुखत्ता के संजयनगर क्षेत्र में जेसीबी से अवैध खनन का पर्दाफाश करते हुए एक जेसीबी और चार तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। एक आरोपी को वन कर्मी जैसे ही हिरासत में लेकर जा रहे थे उसका स्वास्थ्य बिगड़ गया जिसके चलते वन विभाग ने उसका उपचार कराकर उसे निजी मुचलके पर छोड़ दिया।

बृहस्पतिवार सुबह गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने बिंदुखत्ता के संजय नगर प्रथम में छापेमारी की। इस दौरान वन विभाग की टीम खेतों में बने विशालकाय गड्ढों को देखकर चौक गई। गौला के तटवर्ती क्षेत्रों में तमाम खेतों में विशालकाय गड्ढे बनाकर खनन किया गया था।

इस दौरान वन विभाग की टीम ने वहां से एक जेसीबी को पकड़ा और चार खनन तस्करों को गिरफ्तार किया। 
वन विभाग की टीम ने जेसीबी को सीज कर दिया। साथ ही पकड़े गए आरोपी नंदन सिंह, गौरव सिंह, सागर और विनय को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। पता चला है कि हिरासत में लेने के बाद एक आरोपी का स्वास्थ्य बिगड़ गया था, जिसे उपचार कराने के बाद निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।

वनक्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने कहा कि एक और जेसीबी अवैध खनन में लिप्त होने की जानकारी प्राप्त हुई थी, जिसे चालक लेकर फरार हो गया। उसके एवं उसके मालिक के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी। 

संबंधित समाचार