अब हफ्ते के इस दिन नहीं होगी दुधवा टाइगर रिजर्व में एंट्री, सोच-समझकर बनाएं घूमने का प्लान
अमृत विचार, लखनऊ। नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण की 22वीं बैठक में दुधवा टाइगर रिजर्व को सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को पर्यटकों के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) केपी दुबे ने बीते एक मार्च को पत्र लिखकर राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण भारत सरकार से दुधवा टाइगर रिजर्व को प्रत्येक मंगलवार को बंद करने का निवेदन किया था, जिसकी अनुमति दे दी गई है। यह जानकारी प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक प्रचार-प्रसार पीपी सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के संयुक्त सचिव रवि शंकर मिश्र ने दी।
ये भी पढ़ें - लखनऊ: पशु पालन विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटरों का रोका मानदेय
