लखनऊ: पशु पालन विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटरों का रोका मानदेय

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। प्रदेशभर में पशु पालन विभाग में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटरों का मानदेय रोक दिया गया है। कर्मचारियों को इसकी वजह नहीं बताई गई है। जबकि विभाग का कहना है कि सेवाप्रदाता को बराबर भुगतान कर रहे हैं।

सभी जिलों में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में सेवाप्रदाता व उप्र पशु विकास परिषद की तरफ कंप्यूटर ऑपरेटर रखे गए हैं। जिनकी संख्या करीब 200 है। कर्मचारियों के मुताबिक विभागीय खींचतान के मार्च का मानदेय नहीं दिया गया है। आगे भी भुगतान न करने की बात कही जा रही है। जबकि इसकी वजह नहीं बताई गई है। इस मामले पर उप्र पशु विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीरज गुप्ता ने बताया कि सेवाप्रदाता को बराबर भुगतान कर रहे हैं। यदि कर्मियों का मानदेय नहीं दिया है तो इसकी जानकारी कर उचित कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें - UP Nikay Chunav 2023 : चले थे पार्षद बनने, गायब हो गया वोटर लिस्ट से नाम

 

संबंधित समाचार