कानपुर: एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते लेखपाल व दलाल को दबोचा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार,  कानपुर। नासरसेड़ा गांव में जमीन की पैमाइश के नाम पर दस हजार की रिश्वत लेते हुए लेखपाल व उसके साथी को एंटी करप्शन की टीम ने धर दबोचा। दोनांे के खिलाफ भ्रस्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर पुलिस लखनऊ ले गई है।

बता दें कि मंगलपुर थाना क्षेत्र के कमलाबाग नारसेड़ा निवासी नीरज कटियार ने अपनी जमीन की पैमाइश के लिए एसडीएम डेरापुर से बीती 13 अप्रैल को आदेश कराया था। आरोप है कि पैमाइश करने के लिए स्थानीय लेखपाल सिकंदरा क्षेत्र के कचनारी मड़ैया निवासी ज्ञानेंद्र सिंह बीस हजार रुपये की मांग कर रहा था, लेकिन दस हजार रुपये में सौदा तय हुआ था। जिसपर नीरज कटियार ने एंटी करप्शन से शिकायत की। गुरुवार को कस्बा स्थित चाय की दुकान पर लेखपाल को रुपये देने की बात तय हुई। एंटी करप्शन की टीम ने पीड़ित नीरज कटियार को दस हजार रुपयों में पाउडर लगाकर भेजा। चाय की दुकान नीरज कटियार ने दलाल नहिली निवासी सतीश के माध्यम से लेखपाल ज्ञानेंद्र सिंह को दस हजार रुपये गिनकर दिए। जिसे लेखपाल ने जेब में रख लिए। इसी दौरान एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह ने टीम के साथ लेखपाल व उसके साथी को धर दबोचा। 

एंटी करप्शन के प्रभारी ने दोनों के खिलाफ मंगलपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि लेखपाल व उसके साथी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें - उन्नाव: ससुरालीजनों पर महिला की पिटाई कर डाई पिलाने का आरोप

 

संबंधित समाचार