उन्नाव: ससुरालीजनों पर महिला की पिटाई कर डाई पिलाने का आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, उन्नाव। दहेज में दो लाख की नगदी की मांग पूरी न होने पर पति समेत ससुराली जनों ने विवाहिता को बुरी तरह से मारने पीटने के बाद उसे डाई पिला दी। सूचना पर पहुंची उसकी मां ने कोतवाली पुलिस में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

कानपुर नगर के लक्ष्मीपुरवा झाड़ू वाली गली निवासी सीमा पत्नी ओमप्रकाश ने सदर कोतवाली पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि उसने अपनी बेटी मुस्कान (21) का विवाह 18 फरवरी 2022 को सदर कोतवाली के फतुल्लानगर निवासी संदीप पुत्र सुरेंद्र लोधी से किया था। आरोप है कि शाद के बाद से पति समेत ससुरालीजन दहेज में दो लाख की नगदी की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करते हैं। दो बार उसे मारपीट कर घर से निकाला जा चुका है। बीती नौ अप्रैल को ही बेटी को ससुराल भेजा था। 

बुधवार को उसने बेटी से बात न हो पाने पर उसने दामाद से संपर्क किया तो उसने बीमार होने की बात कही। यहां पहुंचने पर उसके अस्पताल में होने की जानकारी दी गयी। अस्पताल पहुंचने पर बेटी ने बताया कि पति संदीप, ससुर सुरेंद्र, सास शिवरानी, देवर सुभाष व सुदीप ने उससे जमकर मारपीट की और उसके बाद उसे डाई पिला दी। सीमा ने दामाद के किसी और महिला से अवैध संबंध होने की बात भी कही है। कोतवाल राजेश पाठक ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -अब हफ्ते के इस दिन नहीं होगी दुधवा टाइगर रिजर्व में एंट्री, सोच-समझकर बनाएं घूमने का प्लान  

संबंधित समाचार