कानपुर: एयरफोर्स जवान की पत्नी ने किया सुसाइड, डिप्रेशन के चलते उठाया कदम 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, कानपुर। चकेरी थानाक्षेत्र अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में एयरफोर्स जवान की पत्नी ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने फंदे पर लटकते शव को देखा तो कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ घटना के साक्ष्य जुटाए। एयरफोर्स जवान पति ने घटना की जानकारी स्टॉफ को दी।

मूलरूप से जाजपुर उड़ीसा के रहने वाले देव रंजन परीदा चकेरी में एयरफोर्स में जवान हैं। उनकी 38 वर्षीय पत्नी सोनाली परीदा पति के साथ आकाश गंगा अहिरवां में रह रहीं थी। पति के अनुसार वह काफी समय से डिप्रेशन का शिकार थीं। जिसके कारण उन्होंने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान वह डयूटी पर थे। अगल-बगल के लोगों ने सूचना दी कि उनके घर से बुलाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही है। जिस पर उन्होंने फोन मिलाया तो कॉल भी नहीं रिसीव हुआ। इसके बाद वह मौके पर पहुंचे। जहां कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। एयरफोर्स जवान रंजन परीदा ने इस घटना की सूचना साथी राहुल सिंह वर्कशॉप फिटर को दी। 

मौके पर अन्य एयरफोर्स कर्मचारी पीके यादव, राकेश, एके सिंह, आनंद भी पहुंच गए। सूचना पर चकेरी थाना प्रभारी रत्नेश सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद परिजनों और वहां रहने वाले लोगों से घटना की जानकारी ली। घटना के बाद पति को साथी कर्मचारी ढांढस बंधाते नजर आए। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने परिजनों से बात की तो उन लोगों ने कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज: सपा विधायक इरफान सोलंकी के मामले की सुनवाई टली

संबंधित समाचार