Amitabh Bachchan, प्रकाश राज और अन्य हस्तियों ने ट्विटर ‘Blue Tick’ हटने पर कुछ इस तरह जताई प्रतिक्रिया
मुंबई। अमिताभ बच्चन, ‘ताज’ अभिनेत्री अदिति राव हैदरी और हास्य अभिनेता वीर दास सहित भारतीय मनोरंजन जगत की कई हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपना ‘सत्यापन चिन्ह’ ब्लू टिक खोने के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर सक्रिय होते हुए कुछ ने मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया जतायी तो कुछ ने इसको लेकर व्यंग्यात्मक ट्वीट किये। उद्योगपति एलन मस्क की माइक्रोब्लॉगिंग साइट द्वारा मासिक सदस्यता शुल्क का भुगतान नहीं करने वाले खातों से ‘ब्लू टिक’ हटाने के बाद अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और रजनीकांत जैसी भारतीय हस्तियों ने अपने ट्विटर खातों पर ‘सत्यापन चिन्ह’ खो दिए।
अपने आधिकारिक अकाउंट से ‘ब्लू टिक’ हटाए जाने के बाद ट्विटर के एक्टिव यूजर अमिताभ बच्चन ने एक मजेदार प्रतिक्रिया दी। अभिनेता ने ट्वीट किया, “ऐ ट्वीट भैया। सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिए हैं हम। तो ई जो नील कमल होत है न, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाए दें भैया, ताकि लोग जान जाएं की हम ही हैं। हाथ तो जोड़ लिए रहे हम। अब का गोड़वा जोड़े पड़ी का?”
T 4623 - ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम ... तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं - Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा 👣जोड़े पड़ी का ??
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 21, 2023
हैदरी ने लिखा, “कभी एक ‘ब्लू टिक’ हुआ करता था... क्या ट्विटर और मैं कभी खुश रहेंगे?”
Once upon a time there was a blue tick… did @Twitter and I live happily ever after?! 😜#GoFigure
— Aditi Rao Hydari (@aditiraohydari) April 21, 2023
ट्विटर के फैसले पर वीर दास की व्यंग्यात्मक प्रतिक्रिया रही। उन्होंने लिखा, “मुझे यह दुनिया पसंद है। एक कलाकार को सत्यापित करने के लिए टिकट खरीदें, न कि टिक। अलविदा ‘ब्लू टिक’। ट्विटर पर कोई दूसरा मेरे फर्जी नाम से है, मुझे कोई दिक्कत नहीं है। अगर वे कुछ कहते हैं तो अब आप निपटिए ।”
Bye blue tick. I’m okay with someone impersonating me on twitter. YOU deal with the things they call me 😊
— Vir Das (@thevirdas) April 21, 2023
अभिनेता प्रकाश राज ने पोस्ट किया, “अलविदा अलविदा ‘ब्लू टिक’ ...। आपका साथ अच्छा रहा। मेरा सफर, मेरी बातचीत, मेरी शेयरिंग, मेरे अपने लोगों के साथ जारी रहेगा। आप अपना ध्यान रखना।”
Bye bye #BlueTick …. It was nice having you….my journey ..my conversations..my sharing…will continue with my people … you take care #justasking
— Prakash Raj (@prakashraaj) April 20, 2023
‘रॉकस्टार’ की अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने आश्चर्य जताया कि अगर कोई इसके लिए भुगतान कर सकता है तो ‘ब्लू टिक’ होने का क्या मतलब है । उन्होंने ट्वीट किया, “मैं वास्तव में यहां कभी नहीं आती। मैंने अभी देखा कि मेरा खाता अब उस नीली चीज से सत्यापित नहीं है। तो अब ‘नीले चेक’ वाला हर व्यक्ति इसके लिए शुल्क अदा करता है। हूं.. ठीक है। अगर कोई इसे खरीद सकता है तो क्या फायदा।”
I never really come on here. i just noticed I’m no longer verified with that blue thingy. So now everyone with a blue check pays a fee for it. Hmm okay. if anyone can buy it then what’s the point. 🤷🏻♀️
— Nargis (@NargisFakhri) April 21, 2023
अभिनेत्री से नेता बनीं खुशबू सुंदर ने कहा कि उनकी सदस्यता अगले साल मार्च में समाप्त हो रही है लेकिन अभी तक उनका खाता असत्यापित है। उन्होंने ट्वीट किया, “मेरा खाता दिखा रहा है कि सदस्यता 17 मार्च 2024 को समाप्त हो जाएगी, फिर भी यह दिखा रहा है कि इसे रद्द कर दिया गया है। मैंने एक साल के लिए भुगतान किया है। इसे रद्द क्यों किया गया है?”
My account says subscription will end on 17th March 2024, yet it says canceled. I have paid for a year. Why does it stand canceled @TwitterBlue ??? pic.twitter.com/1BZpOm10aY
— KhushbuSundar (@khushsundar) April 21, 2023
ट्विटर ने गुरुवार को हजारों हस्तियों, राजनेताओं और पत्रकारों के खाते से सत्यापन चिन्ह को हटाना शुरू कर दिया। 'ब्लू टिक' को रसूख का प्रतीक माना जाता था, लेकिन अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने वाले मस्क ने सत्यापन के लिए वेब पर 650 रुपये और मोबाइल उपकरणों पर 900 रुपये का मासिक शुल्क लेने का फैसला किया। सोशल मीडिया मंच सालाना 6,800 रुपये का रियायती पैकेज भी दे रहा है।
