लखनऊ : अतीक अहमद के हत्यारों के साथ है शिवाजी सेना
लखनऊ, अमृत विचार। आज पूरे देश में अतीक अहमद की हत्या को लेकर बवाल मचा हुआ है। यह लोग तब कहां थे कि उमेश पाल व दो निर्दोष पुलिसकर्मियों की हत्या हुई थी। अतीक के लोगों ने उमेश पाल के साथ पुलिस वालों को क्यों मारा, इस पर भी बोलो मन्थन करो। यह बातें शुक्रवार को शिवाजी सेना के प्रमुख जयदेव प्रभु ने कही।
उन्होंने कहा कि मेरा अतीक से कोई दुराभाव नहीं है, परन्तु जब अतीक को मारा गया तब काफी पुलिस वाले और मीडिया वाले वहां मौजूद थे लेकिन उन लड़को ने किसी को नहीं मारा। आखिर इस पर बहस कब होगी? आज सरकार पर सवाल उठाए जा रहे है, कोई सरकार भाड़े से हत्या नहीं कराती है। सरकार के पक्ष में या उन लड़को के पक्ष में कोई नहीं बोल रहा है। इसलिए छत्रपति शिवा जी सेना सरकार और उन लड़कों के साथ खड़ी है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : कूलर की हवा खाएंगे वन्य जीव, बाड़ों में मौसम के अनुकूल व्यवस्था करने से चुस्त-दुरुस्त रहते हैं जानवर
