काशीपुर: देहरादून में किसान पुत्रों ने झटके स्वर्ण पदक

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

दोनों धावक पिछले एक साल दौड़ की सीख रहे हैं बारिकियां, पहले ही प्रयास में दिखाया दम

काशीपुर, अमृत विचार। देहरादून में किसान पुत्र धावकों ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। दोनों धावक आगामी प्रतियोगिता के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं।

15-16 अप्रैल को देहरादून में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। इसमें विजय नगर नई बस्ती निवासी प्रशांत ने शानदार प्रदर्शन कर 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण और राम सिंह ने 800 और 1500 मीटर दौड़ में सबसे तेज दौड़कर दो स्वर्ण पदक हासिल किया है।

प्रशांत ने बताया कि वह किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं। स्पोर्ट्स स्टेडियम में खिलाड़ियों को दौड़ते हुए देखकर धावक बनने का जुनून सवार हुआ है। करीब एक वर्ष से स्टेडियम में दौड़ का अभ्यास कर रहे हैं। पहली बार में ही स्वर्ण पदक पाकर गर्व महसूस हो रहा है।

ओलंपिक में पदक हासिल कर देश का नाम रोशन करना है। उधर, राम सिंह ने बताया कि वह भी किसान परिवार से आते हैं। राष्ट्रीय पदक विजेता सच्चेलाल से प्रेरित होकर एथलेटिक्स में कदम रखा है। कोच के सही मार्गदर्शन के दम पर पहले ही प्रयास में राज्य स्तर पर दो स्वर्ण पदक पाने में कामयाब हो सके हैं।

आगामी राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक पाने के लिए जीतोड़ मेहनत की जा रही है। दोनों धावक कोच मोहम्मद रफी से दौड़ का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। दोनों ही राधेहरि पीजी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं। इस उपलब्धि पर कोच रफी, मनोज कुमार, सरिता देवी, सोबीर सिंह, निधि, योगेंद्र सिंह, सुमन देवी, अंकुर कुमार, लक्ष्मण, अर्चना, मीनू आदि ने दोनों धावकों को बधाई दी।  

 

संबंधित समाचार