बहराइच : घूर लगाने के विवाद में नुकीले वस्तु से हमला, युवक की हालत गंभीर, लखनऊ रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । जनपद के राजापुर खुर्द गांव में घूर लगाने के विवाद में रात में घर में सो रहे ग्रामीण पर पचकी ( नुकीला वस्तु ) से हमला कर दिया। जिससे नुकीला वस्तु युवक के सीने में धंस गया और उसी हालत में जिला अस्पताल पहुंचे युवक को लखनऊ रेफर कर दिया गया। दूसरे पक्ष से भी एक युवक घायल हुआ है जिसका इलाज अभी चल रहा है। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजापुर खुर्द के मजरा चाइन टेड़वा  निवासी सहज राम पुत्र रामविलास और पड़ोसी कमलेश के बीच घूर लगाने को लेकर विवाद चल रहा है।

गुरुवार रात को सहजराम अपने घर में सो रहा था। आरोप है कि सहज राम के ऊपर कमलेश, राज किशोर, विनोद, पंकज आदि ने मछली मारने वाली पचकी से हमला कर दिया। जिससे धारदार हथियार सहज राम के सीने में धंस गया। घायल सीने में लगे पचकी ( मछली मारने वाला हथियार ) के साथ जिला अस्पताल पहुंचा। जिला अस्पताल में डॉक्टर शहीर खान ने प्राथमिक इलाज किया। इलाज के दौरान सहजराम की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने लखनऊ रेफर कर दिया। डॉक्टर शहीर ने बताया कि यहां इसके आपरेशन की सुविधा नहीं है। उधर दूसरे पक्ष से पंकज भी मारपीट में घायल हुआ है। उसका इलाज सीएचसी में चल रहा है। दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्ष से तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - बहराइच : शाम को दवा लेकर लौट रहे चाचा भतीजे को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा

संबंधित समाचार