बरेली: गर्मी का कहर...सौ में 30 मरीज डिहाइड्रेशन के शिकार, ऐसे करें बचाव

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

जिला अस्पताल, 300 बेड अस्पताल में बुखार और डिहाइड्रेशन के रोगियों की संख्या बढ़ी

बरेली, अमृत विचार। भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है। लोग तेजी से डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं। शरीर में पानी कमी हो रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन सौ में से तीस मरीज डिहाइड्रेशन के पहुंच रहे हैं। मौसम में बदलाव से बुखार के रोगियों की भी संख्या बढ़ी है।

जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. राहुल वाजपेयी कहते हैं कि डिहाइड्रेशन तब होता है, जब हम जितना तरल पदार्थ लेते हैं, उससे अधिक तरल पदार्थ शरीर से बाहर निकल जाता है। शरीर में पानी की मात्रा सामान्य से कम हो जाती है तो यह शरीर में खनिजों (नमक और चीनी) के संतुलन को बिगाड़ देता है। जिला अस्पताल और 300 बेड अस्पताल में रोजाना ओपीडी में 2000 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। वर्तमान में करीब 30 फीसदी मरीज बुखार से ग्रसित मिल रहे हैं।

एच3एन2 की जांच हो, बरतें सावधानी
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अनुपम शर्मा के अनुसार यह वायरल का सीजन है। वहीं एच3एन2 का प्रकोप भी चल रहा है। इसलिए लक्षण वाले मरीजों की जांच जरूर कराई जाए। वहीं, मौसम में बदलाव के चलते गर्मी में पाचन तंत्र प्रभावित होता है। जिसके चलते मरीज डिहाइड्रेशन से ग्रसित हो जाता है। इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीएं, अधिक से अधिक तरल पदार्थ का सेवन करें।

डिहाइड्रेशन के लक्षण
प्यास लगना, चक्कर आना, सामान्य से कम बार पेशाब आना, पेट में ऐंठन होना, मतली आना, उल्टी होना, बुखार और भूख कम लगना आदि।

यह भी पढ़ें- बाल क्यों होते हैं सफेद?, वैज्ञानिकों ने बताई इसकी असली वजह

संबंधित समाचार