Bareilly: मासिक पास होने पर भी गाड़ियों का फास्टैग से कट रहा टोल
फरीदपुर टोल प्लाजा का मामला, आए दिन चालक टोल कर्मियों से उलझ रहे
फोटो- फरीदपुर टोल प्लाजा से गुजरते वाहन।
बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर टोल प्लाजा पर मासिक पास होने मासिक पास होने पर भी गाड़ियों का फास्टैग से टोल कट जा रहा है। इससे वाहन मालिकों में नाराजगी है। शुक्रवार को वाहन चालकों ने टोल कर्मियों से विरोध जताया। तीन दिन पहले भी विरोध किया गया था। अधिकारियों का कहना है कि इस समस्या के समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: महिला के साथ रिश्तेदार ने किया दुष्कर्म, बनाई वीडियो...अब कर रहा ब्लैकमेल
फरीदपुर टोल प्लाजा 13 अप्रैल से चालू हुआ है। इस टोल प्लाजा को दिल्ली की कंपनी ने लिया है। शुक्रवार को बरेली से फरीदपुर जा रहे अंकित ने बताया कि उनकी कार में फास्टैग पहले से लगा है। उनके पास मासिक पास है, फिर भी फास्टैग से पैसा काट लिया गया।
टोल प्रबंधक वकील राय ने बताया कि मासिक पास बनने के साथ वाहन पर लगे फास्टैग से पैसा कटने की शिकायत पूर्व में सामने आई थी। अब इस तरह की दिक्कत नहीं है। यदि किसी वाहन चालक के साथ ऐसा हुआ है तो वह अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।
इधर, एनएचएआई के परियोजना निदेशक बीपी पाठक ने बताया कि टोल प्लाजा से 20 किमी की परिधि में रहने वाले वाहन चालकों के लिए 330 रुपये देकर मासिक पास बनाए जा रहे हैं। पास बनवाने के लिए वाहन की आरसी और मालिक का आधार कार्ड टोल प्लाजा के काउंटर पर जमा कराना होगा। इसके अलावा किसी अन्य तरह की छूट देने का प्रावधान नहीं है।
यह भी पढ़ें- बरेली: गर्मी का कहर...सौ में 30 मरीज डिहाइड्रेशन के शिकार, ऐसे करें बचाव
