MJPRU: BA-BSc और B.Com के सुधार परीक्षा के परिणाम जारी, जानें डिटेल्स
विश्वविद्यालय जल्द ही शेष सभी सुधार परीक्षाओं का परिणाम करेगा जारी
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को बीए द्वितीय वर्ष समेत कई पाठ्यक्रमों की सुधार परीक्षा के परिणाम जारी किए हैं। गुरुवार को बीएससी और अन्य पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी किए गए थे। विश्वविद्यालय जल्द ही शेष सभी परीक्षाओं के परिणाम जारी करेगा ताकि छात्र मुख्य परीक्षा के फार्म भर सकें। मुख्य परीक्षा के फार्म भरने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल है।
विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को बीए द्वितीय वर्ष, बीएससी द्वितीय वर्ष, बीएससी प्रथम वर्ष और बीकॉम तृतीय वर्ष कम्प्यूटर साइंस की सुधार परीक्षाओं के परिणाम जारी किए हैं। गुरुवार को बीएससी प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष, बीएससी माइक्रोबॉयोलॉजी प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की सुधार परीक्षाओं के परिणाम जारी किए थे। इससे पहले बुधवार को परास्नातक सुधार परीक्षा और मंगलवार को बीकॉम प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की सुधार परीक्षाओं के परिणाम जारी किए थे। अब बीए प्रथम और तृतीय वर्ष के परिणाम शेष रह गए हैं।
सोमवार को समाप्त हो जाएंगी परीक्षाएं
बरेली अमृत विचार : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं सोमवार को समाप्त हो जाएंगी। अभी बीए प्रथम सेमेस्टर के फूड, न्यूट्रिशन एंड हाईजीन, द्वितीय पाली में बीएससी तृतीय वर्ष वनस्पति विज्ञान के और तृतीय पाली में बीए तृतीय वर्ष ह्यूमन वेल्यू एंड इन्वायरमेंटल स्टडीज के प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं शेष रह गई हैं।
यह भी पढ़ें- Bareilly: मौत के बाद भी लंबे समय से पुलिस रिकॉर्ड में 10 हिस्ट्रीशीटर
